Asansol पुलिस मुख्यालय चालू होने से पहले चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का नया मुख्यालय जल्द ही चालू होनेवाला है। इसके पहले इसके आसपास के इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू और पीपी प्रभारी संजीव दे के नेतृत्व में आसनसोल कोर्ट से लेकर एसबीआई तक अतिक्रमण हटाया गया।




आसनसोल दक्षिण थाने के प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में आज पुलिस की एक टीम ने बीएनआर के पास जिला पुस्तकालय के निकट रास्ते के दोनों तरफ जो दुकानें हैं उनको हटाया गया। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इन दुकानदारों को मौखिक रूप में यहां से हटने को कहा गया था आज उनको हटाया गया।
हालांकि दुकानदारों का कहना है कि वह इन्हीं दुकानों के सहारे अपने परिवार का पेट पालते हैं अब उनको हटा दिया गया तो वह क्या करेंगे । उन्होंने अनुरोध किया कि उनको दुकान लगाने के लिए दुसरी जगह दी जाएवहीं पुलिस के इस अभियान को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि शहर में जहां वर्षों से अवैध कब्जा है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, जिसके कारण लाखों नागरिकों को परेशानी होती है।