ASANSOL

Astha Special Train : Asansol से रामलला दर्शन को गए भक्त

लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल का माहौल राममय बनाने की तैयारी, कृष्णेन्दु मिले राम भक्तों से

बंगाल मिरर, आसनसोल : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल मे अपनी जड़ें और भी मजबूत करने के लिये एक बड़ा कदम उठाया है, भाजपा का यह कदम है बंगाल को राममय बनाने का, जिसके लिये भाजपा पश्चिम बंगाल के राम भक्तों को अयोध्या भगवान श्री राम का दर्शन करवाने के लिये आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या के भेजी है, बुधवार को करीब 1400 राम भक्तों को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिये आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजी है, जिस ट्रेन को भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदू मुखर्जी ने रवाना किया।, इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा ।

प्रभु श्री राम के दर्शन के लिये अयोध्या जा रहे भाजपा समर्थकों ने भावुकता के साथ यह कहा की वह आज अपने सपनों को पूरा करने रामलला की जन्मभूमि अयोध्या जा रहे हैं, जहाँ वह रामलला का दर्शन करेंगे साथ मे अपना जीवन सार्थक भी, वहीं भाजपा नेता कृष्णेंदू मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तमाम जनता को अयोध्या भगवान श्रीराम का दर्शन करवाने का भाजपा की योजना है, जो भी श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने की इच्छा रखते हैं और वह किसी कारण अयोध्या नही जा पा रहे हैं, ऐसे मे भाजपा उनकी मदद करेगी और उनको अयोध्या श्री रामलला का दर्शन करवाने की व्यवस्था करेगी,।

Leave a Reply