Civic Volunteers की बल्ले- बल्ले, वेतनवृद्धि पर लगी मुहर
बंगाल मिरर, कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट में घोषणा की थी कि राज्य के पुलिस विभाग में काम करने वाले सिविक वालंटियर्स के वेतन में एक हजार रुपये की वृद्धि की जायेगी। यह वृद्धि एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा। बजट में हुई घोषणा के बाद राज्य के गृह विभाग द्वारा इससे संबंधित फाइल तैयार की गई। जिसे वित्त मंत्री ने गुरुवार को साइन कर दिया है। यानि की राज्य में कार्यरत लाखों सिविक वोलेंटियर्स को अब एक हजार रुपये बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। यह अप्रैल माह से प्रभावी होने से मई महीने में उन्हें बढ़े हुए वेतन का भुगतान किया जायेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर आशंका थी कि कहीं इसमें विलंब न हो जाये, लेकिन सरकार ने इसे चुनाव घोषणा से पहले ही मंजूरी दे दी है।



उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य के विभिन्न जिलों और कोलकाता में पुलिस के सहयोग के लिए ममता सरकार ने सिविल वालेंटियर्स की नियुक्ति की थी। वर्तमान समय में ट्रैफिक से लेकर थाना के कामका ज में इनकी अहम भूमिका है। हालांकि इनके कार्यकलाप को लेकर कभी कभार सवाल भी उठते हैं। लेकिन पुलिस महकमे में वर्तमान समय में सिविक वोलंटियर्स की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो चुकी है। वेतनवृद्धि से उनमें हर्ष है।