Asansol स्टेशन में शव के साथ प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म के निकट मोहम्मद वसीम अकरम उर्फ सोनू नामक एक रेलवे हाकर की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई आरोप लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है इस घटना को लेकर आईएनटीटीयूसीश्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में शव के साथ प्रदर्शन किया गया। इसदौरान उन्होंने ने सीधे तौर पर आरपीएफ को जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने आरपीएफ के कुछ अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आरपीएफ के अधिकारी हॉकरों को यह धमकी दे रहे हैं कि इसी तरह एक-एक करके हॉकर की संख्या कम होती जाएगी



राजू अहलूवालिया ने आरपीएफ पर कई गंभीर आरोप लगाया ह़ॉकरों को बरगलाने की कोशिश कर रही है आज भाजपा के एक नेता उत्तर थाने में जाकर प्रदर्शन के नाम पर मीडिया में सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्होंने साफ कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर मोहम्मद सोनू के हत्यारों का पता नहीं चला तो आईएनटीटीयूसीबड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी उन्होंने कहां की वह मलय घटक और अभिजीत घटक से बात करेंगे ताकि मोहम्मद सोनू के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके और उनके तीन बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जा सके
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग