Asansol – Jasidih रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, Vande Bharat समेत विभिन्न ट्रेन फंसी
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol – Jasidih रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, Vande Bharat समेत विभिन्न ट्रेन फंसी। आसनसोल रेल मंडल के जोड़ामौ स्टेशन के निकट OHE में गड़बड़ी के कारण जसीडीह रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है वंदे भारत समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर फांसी हुई हैं डीआरएम आसनसोल ने खुद ट्वीट कर बताया है कि ओएचई में समस्या हुई है जिसे ठीक किया जा रहा है।
इस गड़बड़ी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन पर खड़ी है सियालदह बलिया एक्सप्रेस पूर्वांचल एक्सप्रेस मिथिला एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी की कई श्रेणी खड़ी हुई है वही कुंभ एक्सप्रेस 12 घंटे रीशेड्यूल की गई है हावड़ा से रात 2:00 बजे खुलने की संभावना है वही पटना जनशताब्दी भी रात करीब 2:30 बजे हावड़ा से खुलने की संभावना है।