ASANSOL

Agnimitra Pal ने Asansol में भरा पर्चा, शामिल हुए दिग्गज

Shatrughan Sinha पैराशूट से उतारे गये हैं, फिल्मों में ही अच्छे लगते हैं : Agnimitra Pal

बंगाल मिरर, काजल मित्रा,  आसनसोल :( Asansol Live News Today ) आसनसोल लोकसभा  उपचुनाव ( Asansol By Poll )  को लेकर  राजनीति सरगर्मी तेज है। भाजपा उम्मीदवार और आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल ( Agnimitra Pal) ने पश्चिम बर्दवान डीएम कार्यालय में नामांकन किया। आसनसोल में जीटी रोड स्थित रवीन्द्र भवन के सामने से भव्य रैली लेकर डीएम कार्यालय तक गई। उनकी रैली में  राज्य में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी , भाजपा सांसद अर्जुन सिंह, पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, विधायक लक्ष्मण घोरूई, डा. अजय पोद्दार, सुब्रत घांटी उर्फ मीठू घांटी, कृष्णेंदु मुखर्जी, निर्मल कर्मकरा समेत हजारों लोग मौजूद थे।


आसनसोल में भाजपा समर्थकों की  रैली में धमसा मादल के साथ पुरुलिया का छउ नृत्य भी हुआ. भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पॉल ने पहले भगत सिंह मोड़ में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर रैली जिलाधिकारी कार्यालय के सामने समाप्त हुई। रैली के अंत में  जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी एस अरुण प्रसाद के पास जाकर नामांकन पत्र जमा किया.


नामांकन के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आसनसोल के लोग भाजपा के साथ हैं और वह भारी अंतर से जीतेंगी। पश्चिम बंगाल में टीएमसी को कोई उम्मीदवार नहीं मिला, श्री शत्रुघ्न सिन्हा फिल्मी पर्दे पर सही हैं वह पहले  भाजपा  में थे , फिर कई बार पार्टी बदली, वह तृणमूल के बाद कहां जाएंगे, इसलिए लोग उन  पर कैसे  विश्वास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की एक बेटी चाहते थे इसलिए मुझे चुनाव क्योंकि इस क्षेत्र के बारे में मुझे सब कुछ पता है। वह तो  10 टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम भी नहीं बता सकते। वह पैराशूट से आये है और फिर से चले जाएंगे। मैं सुख-दुख में आपके साथ  रहूंगी। तो यह जीत आपकी जीत होगी, बीजेपी की जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत होगी।

read also : Bagtui Massacre : CBI जांच को तैयार, हाईकोर्ट ने एसआईटी से मांगी रिपोर्ट, कल जायेंगी सीएम

read also : Raniganj में अपराध को अंजाम देने आये दो कुख्यात को पुलिस ने दबोचा

Leave a Reply