Asansol : 2 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन – शिलान्यास किया मेयर ने
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol : 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन – शिलान्यास किया मेयर ने। आज आसनसोल नगरनिगम के विभिन्न इलाकों में दो करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास मेयर बिधान उपाध्याय ने किया। उनके साथ उपमेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, डा. देवाशीष सरकार आदि मौजूद थे।
मेयर ने वार्ड 50 के चेलीडांगा में 45 लाख से निर्मित कम्यूनिटी हॉल का उद्घाटन किया। इसके बाद शताब्दी पार्क के पास एक करोड़ 45 लाख से बननेवाले ड्रेन का शिलान्यास किया। वहीं बुधा स्थित ईसाई समाधि स्थल की चारदीवारी निर्माण 12 लाख से किया जायेगा। इसका शिलान्यास बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने किया। मौके पर कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव , पार्षद अनंत मजूमदार, टीएमसी नेता मुकेश झा, मनोज रजक समेत अन्य मौजूद थे।
आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड इलाके में शताब्दी पार्क में लोको टैंक के निकट आसनसोल नगर निगम की तरफ से करीब डेढ़ करोड़ की लागत से एक हाई ड्रेन के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय डिप्टी मेयर अभिजीत घटक बोरो चेयरमैन डाक्टर देवाशीष सरकार राजेश तिवारी सहित आसनसोल नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि इस नाले में कई वार्ड का पानी आता है जिस वजह से यह नाला पूरी तरह से भर जाता है और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि नाले को नए सिरे से बनाया जाए लेकिन क्योंकि यह नाला शताब्दी पार्क के अंदर से होकर गुजरता है और शताब्दी पार्क का क्षेत्र रेलवे के अंतर्गत आता है इसलिए रेलवे द्वारा नो ऑब्जेक्शन नहीं दिए जाने की वजह से काम आगे नहीं बढ़ रहा था
आखिरकार आसनसोल नगर निगम और रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से इस जगह का निरीक्षण किया गया और अंत में रेलवे द्वारा जब नो ऑब्जेक्शन दिया गया तब उन्होंने मेयर विधान उपाध्याय से अनुरोध किया और उन्होंने इस कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि अनुमोदित की उन्होंने कहा कि इस हाई ड्रेन के बन जाने से कई वार्ड के लोगों को सुविधा होगी