LPG price cut : महिला दिवस पर ₹100 की कटौती, विपक्ष ने कहा चुनावी स्टंट
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू एलपीजी की कीमतों में ₹100 कटौती की घोषणा की है। पीएम मोदी ने अपने एक पर लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।



उल्लेखनीय है कि कल ही कैबिनेट में कई फैसले लिए गए थे इसमें शामिल था कि उज्ज्वला योजना के तहत ₹300 की सब्सिडी 1 वर्ष तक यानी 2025 मार्च तक जारी रहेगी अब महिला दिवस पर ₹100 की और कटौती कर दी गई है हालांकि विपक्षी इसे चुनावी स्टंट बता रहे हैं उनका कहना है कि चुनाव सामने देख यह लोगों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है।