ASANSOLDURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

पुलिस दिवस पर सीएम का तोहफा

एडीपीसी ने मनाया पुलिस दिवस, एंटी ड्रग हेलप्लाइन 9609221100 जारी
police day at asansol
police day celebration by asansol durgapur police

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुलिस दिवस समारोह रवीन्द्र भवन में आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने एडीपीसी द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया। इस दौरान मेयर जितेन्द्र तिवारी, डीएम पूर्णेंदु माजी, निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी समेत तमाम शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

  कोरोना को हराकर लोटे 133 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया । इस दौरान सराहनीय कार्य के लिए दस पुलिस कर्मियों को वर्चुअल आयोजन में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एंटी ड्रग के लिए हेल्पलाइन नंबर 9609221100 जारी किया गया।  वहीं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घोषणा किया कि सभी सिविक पुलिस, विलेज पुलिस तथा आशा कर्मियों को सेवानिवृत होने पर 3 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। 

Leave a Reply