ASANSOL

आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में कार्यक्रमों पर चर्चा : सुरजीत सिंह मक्कड़

बंगाल मिरर, आसनसोल: रविवार के दिन आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आसनसोल के कोर्ट मोड़ स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया , यह बैठक मासिक बैठक थी,  इस बैठक में आने वाले विभिन्न सामाजिक  एवं धार्मिक कार्यक्रमों के ऊपर चर्चा की गई आने वाले कार्यक्रमों को किस तरह से और बेहतर ढंग से की जाए इसको लेकर चर्चा हुई ।


इस विषय पर आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान  सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ एवम सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा ने कहा कि यह हमारी मासिक रूटिंग बैठक है इसमें हमारे सभी सदस्यों को आमंत्रण दीया गया था ताकि सिखी का प्रचार प्रसार बेहतर ढंग से हो सके 23 मार्च को शाहिद भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव क्रतिकार की साहिदी दिवस बर्नपुर में मनाया जायगा जहा रक्त दान संस्कृति कार्यकर्म के द्वारा किया जायगा,

सिख वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजित सिंह दोल ने बताया की 13 अप्रैल को पनागड़ गुरुद्वारा में सीखी का साजना दिवस बैसाखी के उपलछ में अमृत संचार का कार्यकर्म होगा ताकि इस दिन सभी खालसा धर्म में प्रवेश कर सकें , इस बैठक में हरजीत सिंह बग्गा, रणजीत सिंह डोल ,कमलजीत सिंह ,दलजीत सिंह जस्मित सिंह, सोहन सिंह ,गुरनाम सिंह ,चिंपू सिंह , हरजीत सिंह मक्कड़ ,राजू सलूजा ,जसपाल सिंह ,सुरजीत सिंह मक्कड़, हरदीप सिंह के आलावा और भी सदस्य गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *