ASANSOL-BURNPUR

Burnpur में छात्राओं के लिए रोड रेस

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Asansol Burnpur News )  आज बर्नपुर यूनाइटेड क्लब में फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन और शांता एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा  छात्राओं के लिए 3 किलोमीटर रोड रेस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आसनसोल सब-डिवीजन के लगभग 20 से अधिक स्कूलों की 287 छात्राओं ने भाग लिया, जैसे गुरु नानक मिशन हाई स्कूल, आर्य कन्या, बिधान स्मृति, मिठानी हाई स्कूल, सेंट मैरी गोरेट्टी, आदर्श गर्ल्स हाई स्कूल, तुलसी रानी हाई स्कूल, ओल्ड स्टेशन और अन्य। इस अवसर पर सुष्मिता राय (सीजीएम पी एंड ए सेल आईएसपी), डॉ.सुशांतो सिन्हा (सीएमओ आईसी आईएसपी अस्पताल), डॉ. मनीष झा (कार्यकारी सदस्य एफसीसीएफ),  हरजीत सिंह (अध्यक्ष एफसीसीएफ), पवन गुटगुटिया, कमलेंदुमिश्रा(फाउंडर & सेक्रेटरी शांता ), रितिका कौर (सह-संस्थापक और कोषाध्यक्ष एफसीसीएफ), संगीता साहा (अध्यक्ष शांता), बालगोविंद मुकीम, अलका मिश्रा, पप्पू श्रीवास्तव, दलजीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।  फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन अपनी सामाजिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है और इस बार उन्होंने शांता एजुकेशन फाउंडेशन के साथ एक रोड रेस का आयोजन किया, जबकि शांता शिक्षा संबंधी इरादों वाला एक नया पंजीकृत एनजीओ है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य  समाज की लड़कियों को सशक्त बनाना था।

 इस मौके पर परमजीत सिंह (फर्स्ट केयर के संस्थापक और निदेशक) ने कहा, हम पहले भी एसी काफी रोड रेस करवा चुके हैं, मगर ये खास हैं। कमलेंदु सर का मैं छात्र रह चुका हूं और उनका काफी सम्मान करता हूं। उनके साथ काम करना खुद मैं एक सिखने योग्य चीज़ है। हम आज ऐसा कुछ सोच भी नहीं पाते अगर हमारी टीम न होती। हमारी टीम में डॉक्टर, प्रोफेसर, शिक्षक, खिलाड़ी, वकील, व्यवसायी, सर्विसमैन सभी वर्ग के लोग हैं, और उनको रागो में प्राथमिक देखभाल है। आप सभी को बताना चाहते हैं कि आने वाले कुछ दिनो के अंदर हमारे एनजीओ के द्वार बच्चों के लिए एक निःशुल्क कंप्यूटर कोचिंग क्लासेज फॉर गर्ल्स की आयोजन “ज्ञानकोष महिला शिक्षा केंद्र” के माध्यम से किया जाएगा, जोकी हमारे महिलाओं के  सिक्षा के लिये किये गये प्रयासों मैं एक हैं।

Leave a Reply