Breaking : आयोग का चला चाबुक डीजी को हटाने का निर्देश
बंगाल मिरर, कोलकाता : लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिक को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि राजीव कुमार को राज्य पुलिस के डीजी पद से तुरंत हटाया जाना चाहिए. उन पदों पर नियुक्तियाँ की जानी चाहिए जिनमें प्रत्यक्ष चुनाव शामिल नहीं है। राजीव के ठीक नीचे का अधिकारी नए राज्य पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति तक यह जिम्मेदारी संभालेगा. चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से इस पद पर नई नियुक्तियों के लिए शाम पांच बजे तक तीन नाम भेजने को कहा है.
राजीव कुमार को पिछले दिसंबर में राज्य पुलिस का नया महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया था। यह फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया. एक समय कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव को लेकर भी कम विवाद नहीं थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस आईपीएस अधिकारी को राज्य पुलिस के सर्वोच्च पद पर नियुक्त कर रही थीं. तभी तय हुआ कि फिलहाल वह कार्यवाहक डीजी के तौर पर काम करेंगे.
कोलकाता पुलिस कमिश्नर रहने के दौरान राजीव का नाम कई विवादों में जुड़ा था। 2013 में, राज्य ने सारदा ऑर्थो लगनी संस्थान मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। तत्कालीन बिधाननगर पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ‘एसआईटी’ के दिन-प्रतिदिन के कार्यों की देखरेख के प्रभारी थे। 2013 में उन्होंने सारदा कांड में तत्कालीन तृणमूल सांसद और पूर्व तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष को गिरफ्तार किया था. लेकिन 2019 में राजीव के खिलाफ सीबीआई ने सारदा मामले में आरोप लगाकर जांच शुरू कर दी. उन पर सारदा मामले को गलत साबित करने का आरोप लगाया गया था. उस वक्त राजीव को कलकत्ता हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत भी लेनी पड़ी थी. उसी साल फरवरी में सीबीआई राजीव से पूछताछ करने उनके घर गई थी. इसके विरोध में मुख्यमंत्री ममता ने धर्मतल्ला में मेट्रो चैनल पर धरना दिया. राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. सीबीआई ने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि सारदा समेत सभी निवेश फर्मों का पैसा और लाभ किसे मिला। इस संबंध में राजीव कुमार ने कोई सहयोग नहीं किया. इस सारदा जांच में एक समय पर, सीबीआई ने शिलांग में राजीव और कुणाल से आमने-सामने पूछताछ की।