CREDAI ने निगम आयुक्त को सम्मानित किया, बिल्डरों की समस्या रखी सामने
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News ) सोमवार को आसनसोल नगर निगम के आयुक्त राजू मिश्रा ( IAS Raju Mishra ) से क्रेडाई ( Credai ) आसनसोल का प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें सम्मानित किया । इस दौरान बिल्डरों की समस्याओं को लेकर चर्चा भी की गई। क्रेडाई की ओर से सचिन राय, विनोद गुप्ता, हरिनारायण अग्रवाल थे। क्रेडाई ने निगम आयुक्त से सैंक्शन प्लान, रेरा कंप्लायंस सर्टिफिकेट तथा फ्लैट में पानी कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने राजु मिश्रा से बिल्डरों की कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा कि उन्होंने किसी भवन के निर्माण के लिए सैंक्शन प्लान पास करने में जो देरी की जाती है उस पर राजू मिश्रा का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि इस देरी से बिल्डरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने अनुरोध किया कि सैंक्शन प्लान पास करने में इस देरी को कम किया जाए हाल ही में सरकार की तरफ से बिल्डरों के लिए रेरा नामक एक नया कानून पास किया गया है किसी भी भवन के लिए रेरा का कंप्लायंस सर्टिफिकेट होना लाजमी है लेकिन अक्सर इस सर्टिफिकेट को पाने में भी देरी होती है
आज संगठन के सदस्यों द्वारा उनसे अनुरोध किया गया कि इस कंप्लायंस सर्टिफिकेट को पाने में जो देरी होती है उस पर भी ध्यान दिया जाए ताकि बिल्डरों को बेवजह की परेशानी ना हो इसके साथ ही जिन भवनों का निर्माण किया जाता है वहां पर वॉटर कनेक्शन मिलने में आ रही परेशानियों और दिक्कतों को भी दूर करने का अनुरोध किया गया नगर निगम के कमिश्नर ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि संगठन के सदस्यों की बातों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे