ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

भाजपा समर्थक के घर में बम विस्फोट, छतिग्रस्त

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, बाराबनी : बाराबनी थाना क्षेत्र के बाराबनी ब्लॉक के दसकेयारी गांव में गोयल पाडा के नाम से जाने वाले भाजपा कार्यकर्ता मानेश पाल के घर में सोमवार की सुबह बम धमाका हुआ. स्थानीय तृणमूल नेता विश्वजीत सिंह ने दावा किया कि उन्होंने इलाके में कई अत्याचार किए थे . भाजपा कार्यकर्ता ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले ही घर में बम जमा कर रखे थे तृणमूल कार्यकर्ताओं को धमकाया करता था।

हालांकि प्रशासन को कई बार सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। पर आज ही भाजपा कार्यकर्ता कि खुद के घर में बम विस्फोट होने होने से छत उड़ गए और घर क्षतिग्रस्त हो गई सूचना मिलने पर बाराबनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष पाल और उसके भाई को गणेश पाल को गिरफ्तार कर लिया गया।बाराबनी थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply