Moloy Ghatak ने एक्स पर किया पोस्ट, साजिश की जा रही
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Moloy Ghatak ) शिल्पांचाल में बीते कुछ दिनों से जारी राजनीतिक बदलाव की अफवाह के बीच राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक पर लिखा है कि कुछ काल्पनिक खबरों के माध्यम से उनको बदनाम करने की कोशिश की गई है यह एक बड़ी साजिश है। वह कहीं नहीं जा रहे हैं वह तृणमूल कांग्रेस में ही रहेंगे और ममता बनर्जी के सैनिक के रूप में कार्य करते रहेंगे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा थी कि यहां बड़ा बदलाव होने वाला है तृणमूल का कोई बड़ा नेता भाजपा में शामिल हो सकता है। राजनीतिक हलकों से लेकर आम जनता के बीच यह चर्चा जोरों पर थी। इसके पहले बीते 7 मार्च को भी इसी तरह की अफवाह फैली थी कि शिल्पांचाल का तृणमूल का बड़ा नेता भाजपा में शामिल होगा लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है इसी बीच मंत्री ने देर रात पोस्ट कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है।