Asansol ग्राम बसंत उत्सव कमेटी का रंगारंग आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल ग्राम बसंत उत्सव कमेटी की तरफ से शांतिनिकेतन के तर्ज पर आज रामसायर मैदान में बसंत उत्सव का आयोजन किया गया यहां पर सबसे पहले प्रभात फेरी निकाली गई इसके उपरांत रामसायर मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया यहां पर कई डांस ग्रुप द्वारा बंगाल की धरोहर को उजागर करती हुई नृत्य प्रस्तुतियां पेश की गई इसके साथ ही यहां पर विभिन्न होली गीत भी गाए गए ।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इस वसंत उत्सव कमेटी के अध्यक्ष मीता राय ने बताया कि इस बार यह उत्सव 18वें साल में प्रवेश कर गया है इस बार इस पूरे आयोजन को महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है यहां हर साल की तरह इस साल भी प्रभात फेरी निकाली गई इसके उपरांत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और समाज के कई विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि जिस तरह से शांतिनिकेतन में होली का त्यौहार मनाया जाता है ठीक उसी प्रकार यहां पर भी इस त्यौहार को मनाया जा रहा है