ASANSOL

ASANSOL : NEW MEMU TIME TABLE देखें

बंगाल मिरर, आसनसोल::ASANSOL : NEW MEMU TIME TABLE । हावड़ा रेल मंडल द्वारा आसनसोल मंडल क्षेत्र में होकर चलने वाली दो मेमू ट्रेनों की शुरुआत की गई है।

ANDAL – BARDHAMAN MEMU

अंडाल वर्धमान मेमू अंडाल से शाम 6:35 पर खुलेगी ।  ट्रेन वॉरिया 18: 43 दुर्गापुर 18 : 51, राजबांध 18 : 59, पानागढ़  19 : 06, मानकर 19 :15, पराज 19 : 22, गलसी 19 : 28,खाना‌ 19 : 41, तालित 19 : 47 होते हुए बर्द्धमान 19 : 55 बजे पहुंचेगी।

BARDHAMAN –  ASANSOL MEMU

वर्धमान से दोपहर 12:40 पर खुलेगी और तालित 12 : 48 ,खाना‌ 12 : 54, गलसी 13 : 02,  पराज 13: 08, मानकर 13 :15, पानागढ़  13 : 24, राजबांध 13 : 31,  दुर्गापुर 13 : 38,  वॉरिया 13 : 46, अंडाल 13 : 54, रानीगंज 14: 03, काली पहाड़ी 14: 15 और आसनसोल 14: 30 में पहुंच रही है। हालांकि लोगों का सुझाव है कि वर्तमान से आसनसोल के लिए 12:20 पर एक मेमू ट्रेन खुलती है और इसके करीब 1 घंटे बाद 1:15 पर भी एक ट्रेन खुलती है लेकिन एक 15 के बाद अगली ट्रेन 3:35 पर है इस ट्रेन को 12:40 की बजाय अगर एक 15 से 3:35 के बीच में किसी समय 2:00 या उसके आसपास किया जाए तो यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर होगा

SHIPRA EXPRESS को रोजाना चलाने की मांग

हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस को सप्ताह में 7 दिन चलने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है 2018 में तत्कालीन रेल मंत्री ने रेलवे सप्ताह के दौरान घोषणा की थी कि इस ट्रेन को सातों दिन चलाया जाएगा लेकिन इस घोषणा के करीब 6 साल बीतने के बाद भी से अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। इसे लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने एक बार फिर रेल मंत्री को पत्र लिखा और उन्होंने अनुरोध किया कि इस घोषणा पर अमल किया जाए और इस ट्रेन को रोजाना किया जाए इससे बंगाल से महाकाल जाने वालों को भी सुविधा होगी वही इस रूट के रेल यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *