तृणमूल छात्र परिषद द्वारा राज्यपाल के काफिले को काला झंडा दिखाकर गो बैक के नारे लगाना दुर्भाग्यजनक: कृष्णेंदु मुख़र्जी
बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बंगाल भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेन्दु मुख़र्जी ने तृणमूल छात्र परिषद के नेताओं द्वारा राज्यपाल के काफिले को काला पताका दिखाकर गो बैक के नारे लगाने को लेकर घोर निंदा की है, उन्होने आसनसोल मे घटी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर कहा की राज्यपाल पिछले 6 वर्षों से काजी नजरुल यूनिवर्सिटी मे स्थगित रहे कनवोकेशन कार्यक्रम को आयोजित करवाकर यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राओं के सम्मान समारोह का काम करने आसनसोल पहुँचे थे, पर तृणमूल छात्र परिषद के नेताओं द्वारा उनको देखकर काला झंडा दिखाया गया, गो बैक के नारे लगाए गए,




उन्होने यहाँ तक कहा की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने यूनिवर्सिटी मे यह कार्यक्रम ना हो उसके लिए उन्होंने कई कोशिशे की यहाँ तक की उन्होने यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर कार्यक्रम स्थगित करने की मांग भी की यह कहकर की यूनिवर्सिटी मे अ- स्थाई वाइस चांसलर के रहते यह कार्यक्रम नही हो सकता जबतक यूनिवर्सिटी मे स्थाई रूप से वाइस चांसलर की न्युक्ति नही हो जाती, वहीं उन्होने यह भी कहा की तृणमूल छात्र परिषद के नेताओं ने भी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की न्युक्ति के ऊपर सवाल खड़े करते हुए कहा की वाइस चांसलर की न्युक्ति गैर कानूनी तरीके से हुई है, वो भी बिना राज्य सरकार की अनुमति की, साथ मे उन्होने राज्य के तमाम यूनिवार्सिटीयों की चांसलर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को बनाने की मांग की, जिसको लेकर कृष्णेन्दु मुखर्जी ने कहा की राज्य्पाल ने पत्रकारों को स्पष्ट रूप से वाइस चांसलरों की नियुक्ति को वैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट व कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देशों को केएनयू के वाइस चांसलर के द्वारा पढ़वाकर सुनवाया, उन्होंने दुख जताते हुए कहा की राज्यपाल को उनके द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर स्पसष्टीकरण देना पड़ रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है