बरनवाल समाज का होली मिलन, समाज के 35 वरिष्ठ सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के एन एस रोड इलाके में स्थित बर्नवाल रिलीफ सोसायटी भवन में बर्नवाल समाज की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया यहां पर वर्णवाल समाज के महिला और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल थे यहां पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके साथ यहां पर अन्य कई मनमोहक कार्यक्रम भी हुए।मौके पर सचिदानंद बर्नवाल, विजय बर्नवाल, विजय बरनवाल टिब्लू, बबिता बर्नवाल परमानन्द बरनवाल, निरंजन, दिलीप, नरेश, सुशील, श्याम, प्रदीप, दिनेश, भवानी, रिंटू, अमर, बिजय, मनोज, अभय, राकेश, जितेंद्र सहित समाज के सैकड़ो महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।




इस बारे में जानकारी देते हुए विजय बरनवाल टिब्लू ने कहा की हर साल की तरह इस साल भी बरनवाल रिलीफ सोसायटी भवन में बरनवाल समाज की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया यहां पर इस समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुई जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
इसके साथ ही यहां पर कई गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकजुटता को बढ़ाना है ताकि बर्नवाल समाज के लोग एक होकर रह सके उन्होंने बताया कि बरनवाल समाज की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं