ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP राजभाषा क्लब द्वारा काव्य संध्या

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  सेल आईएसपी बर्नपुर के संगम हॉल में राजभाषा क्लब की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।  सेल आईएसपी के ईडी ( पर्सनल एवं एडमिनिस्ट्रेशन ) उमेंद्र पाल सिंह, सीजीएम ( कार्मिक ) सुष्मिता राय एवंं राजभाषा विभाग के राजभाषा अधिकारी चंद्रा एवं पाठक ने कवियों का स्वागत किया । कवियात्री संघमित्रा ने सरस्वती वंदना से शुरूआत की। कवि अनंत महेंद्रू ने संचालन कियाकवि शिव कुमार यादव ने भी कबिता पाठ किया। कवि शैलेश कुमार ने महाभारत के कर्ण पर कविता पाठ किया महाभारत युद्ध में अर्जुन और कर्ण में शक्तिमान कौन ? कवि आदित्य किशोर ने युद्ध काल में शांति की अपील की, फिलस्तीन और इजरायल एवं रूस तथा यूक्रेन युद्ध पर शिशु पर कविता मलबे में ही सुबह मलबे में ही शाम हुई नियति को वही स्वीकार था कल जहां मकान था आज सभी वीरान हुआ…., 

ग़ज़ल गायक जौहर अली ने ग़ज़ल ने गाया कि अगर गुमनाम हो कोई उसे एक नाम मिल जाए उनको आप दिल को अपने गैरों से लगा रखिए आप अपना नाम अब नया रखिए …..।  गीतकार सुशील सुमन ने गाया कि कितने हिसों में बट गया हूं मैं …  अच्छा समझा कर मुझे अपने नजरों से गिरा दिया नगमा था मैं प्यार का तूने मुझे फकीर बना दिया … आदि गीत गाा। आनंद राठौड़ ने कभी कुछ कर पता सितारों की महफ़िल.होता तो अच्छा होता तू चाहे ना चाहे तेरी परछाई बन जाता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *