ASANSOL

वार्ड 87 के टंकीपाड़ा में मेयर ने किया कम्यूनिटी टॉयलेट का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 87 के टंकीपाड़ा में मंगलवार को कम्यूनिटी टॉयलेट का उद्घाटन मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस अंचल से पहले पार्षद बना, इसके बाद आज विधायक और मेयर बना हूं, अगर इस अंचल के लोगों का समर्थन नहीं मिला होता तो इस जगह तक नहीं पहुंच पाता। इसलिए क्षेत्र और यहां के लोगों को कभी नहीं भूल सकता हूं। डामरा से आसनसोल चले जाने के बाद नया काफी कुछ मिला है जो अच्छा लगता है, लेकिन काफी कुछ खोया भी हूं जिससे मन में दुख लगता है, इसमें एक यह टंकीपाड़ा भी है। यहां के लोगों के बीच रोजाना बाइक लेकर आता था, उनके समस्याओं को हल करता था। वो दिन अब लौटकर नहीं आय़ेंगे, लेकिन मैं मेयर बना हूं, जिस क्षेत्र की जनता ने मुझे पहला समर्थन दिया अगर उनके लिए कुछ नहीं कर पाया तो इस प्यार का कोई मोल नहीं रहेगा। इसलिए स्थानीय पार्षद सुकुल हेम्ब्रम के नेतृत्व में कार्यों को पूरा किया जायेगा। आपलोगों के साथ जो संबंध है, वह कभी खराब नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस अंचल के लोग मिलने आते है तो अपनेपन का अहसास होता है। यहां आकर अच्छा लगा है। लोगों की सुविधा के लिए कम्यूनिटी टायलेट बनाया गया है। इसका इस्तेमाल सही से करे, इसके लिए झगड़ा न करें। इस अंचल के विकास के लिए बाकी कार्यों को धीरे-धीरे किया जायेगा। इस मौके पर पार्षद सुकुल हेम्ब्रम, टीएमसी नेता अनूप चट्टराज, संजय चट्टराज आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply