CMPDIL मृत ठेका श्रमिकों के आश्रितों को मिला मुआवजा, शामिल हुए मंत्री
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के सीएमपीडीआई कार्यालय में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस सा कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में मृत सीएमसी एचएमएस से जुड़े ठेका श्रमिक स्वर्गीय मोहम्मद नुरुद्दीन और स्वर्गीय सुनील हांसदा के परिवारों को सहायता राशि के चेक अपरदन किए गए इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक संगठन के नेता शिवकांत पांडे पश्चिम बर्धमन ज़िला परिषद के उपसभापति विष्णु देव नोनिया सहित संगठन के और भी तमाम अधिकारी उपस्थित थे यहां पर स्वर्गीय मोहम्मद नूरुद्दीन और स्वर्गीय सुनील हांसदा के परिवार को चेक अपरदन किया गया मोहम्मद नूरुद्दीन के परिवार को 15 लाख रुपए का चेक और सूनील हांसदा के परिवार को₹100000 की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया













इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि आज हमें देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश के सभी संसाधनों को बेचने पर तुला है उन्होंने कहा कि भारत के हर एक प्रधानमंत्री ने देश को कुछ ना कुछ दिया ही लेकिन वर्तमान और प्रधानमंत्री देश के राष्ट्रीय संसाधनों को बेचने पर तुले हुए हैं उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आसनसोल की जनता को केंद्र सरकार के इन जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लामबंद होना है वही कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में उनके संगठन के सदस्य मोहम्मद नुरुद्दीन की मौत हो गई थी उसके बाद से ही उनके परिवार को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा मिलने में विलंब हो रहा था

सीएमसी एचएमएस द्वारा उनके परिवार के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई और आज उनके परिवार को 15 लाख रुपए का चेक प्रदान किया जा रहा है वही सुनील हसदा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह भी एक ठेका श्रमिक थे वह ड्राइवर से उनकी भी अचानक मौत हो गई थी उनके परिवार को भी ₹100000 की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से कोशिश की जाएगी कि उनके परिवार को और ज्यादा सहायता पहुंचाई जा सके


