Pawan Singh Vs Babul Supriyo : फिर हमले से चर्चा तेज
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Pawan Singh Vs Babul Supriyo ) भाजपा आसनसोल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधा है। कल पलटवार करने के बाद आद आज पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट में एक पुरानी वीडियो शेयर किया और लिखा कि ” कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नहीं होती, इनको इनकी सामाजिक विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता है और मिलता रहेगा l 2019 में मैं बाबुल सुप्रियो के प्रचार के लिए आसनसोल आया था, खूब सम्मान मिला था। आखिर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फर्जी चित्रों का सहारा लेना पड़ा । आपने संगीत को भी धोखा देने का कार्य किया है , पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गए हैं। दुर्भाग्य !
इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पवन सिंह का हाथ पकड़े बाबुल सुप्रियो स्टेज पर आते हैं और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हैं l वहीं उत्तरीय पहनाकर पवन सिंह का स्वागत करते हैं l कल से पवन सिंह द्वारा एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बाबुल सुप्रियो पर पलटवार किया गया था। वहीं आज फिर हमला करने से राजनीतिक हलकों में इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं गौरतलब है कि आसनसोल से पवन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन पवन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देकर आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था, अब फिर से पवन सिंह के अचानक सक्रिय होने से लोगों के में कौतूहल पैदा हो गया है।