ECL ACCIDENT : खदान में डोली टूटकर गिरी, 2 की मौत
बंगाल मिरर, कुल्टी: ECL ACCIDENT : खदान में डोली टूटकर गिरी, दो की मौत ! ईसीएल के चीनाकुड़ी एक – दो नंबर कोलियरी में हुए हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि कोलियरी में डोली की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था उसी समय अचानक डोली टूटकर खदान के नीचे जा गिरी इस हादसे में ऊपर कार्य कर रहे एक मजदूर और डोली नीचे गिरने से एक और मजदूर दो लोगों की मौत होने की सूचना है इस हादसे में घायल हुए तीन मजदूरों को इलाज के लिए साकतोड़िया अस्पताल ले जाया गया। मरने वालों में एक ठेका गर्मी बताया जाता है वहीं श्रमिक संगठनों की ओर से हाथ से को लेकर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया वहीं मृतकों के लिए मुआवजा की मांग की जा रही है
घटना के बाद कोलियरी में लोगों के भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि खदान के मुहाने पर ईसीएल कर्मी और ठेका कर्मी मिलजुलकर काम कर रहे थे इस दौरान हादसा हुआ। खबर पाकर कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मजदूर काम कर रहे थे इस दौरान हादसा हुआ एक मजदूर नीचे खदान में गिर गया वहीं एक की रस्सी से कटने से मौत हो गई मृतकों की पहचान आकाश बावरी और अनिल यादव के रूप में हुई । वह दोनों कुल्टी इलाके के ही निवासी थे।