LPG संकट का ख़तरा ? वेतन समझौते की मांग, श्रमिक आन्दोलन पर
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : एलपीजी संकट का ख़तरा बढ़ता जा रहा है. तृणमूल श्रमिक संगठन का आरोप है कि इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत श्रमिकों के वेतन समझौते पर बातचीत नहीं हो रही है, इसलिए इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट में उत्पादन बंद कर दिया जाएगा. इस मांग को को लेकर तृणमूल श्रमिक संगठन शनिवार को विरोध आंदोलन में शामिल हुआ। बिना समझौते के काम करने का आरोप लगाते हुए इस मांग को लेकर शनिवार को भी आंदोलन जारी रहा. इस दिन तृणमूल श्रमिक संगठन ने उत्पादन बंद कर विरोध जताया. शनिवार को हुए इस तीव्र आंदोलन के कारण दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में एलपीजी की आपूर्ति में संकट की आशंका व्यक्त की गयी है.
घटना के संबंध में जानकारी है कि दुर्गापुर के लेलिन सारणी स्थित सरकारी इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के एलपीजी गैस उत्पादन में लगभग 93 स्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं. 2020 में हुआ श्रमिकों का अनुबंध 15 अगस्त 2023 को समाप्त हो गया। उसके बाद कोई नया समझौता नहीं हुआ. और इस वजह से वेतन तो बढ़ नहीं रहा है, उल्टे पुराना वेतन भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है। आरोप है कि कर्मचारियों को कई सेवाओं से भी वंचित किया जा रहा है। इस मुद्दे के बारे में कई बार कंपनी और श्रमिक संगठन को बताया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। यह शिकायत करते हुए शीघ्र समस्या का समाधान करने और नया वेतन समझौता कर वेतन बढ़ाने की मांग की गयी. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर यह आंदोलन लंबे समय तक चला तो दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में ईंधन गैस संकट पैदा हो सकता है, जो इस समय और भी विकराल रूप धारण कर सकता है