ASANSOL

Asansol में श्रीमद् जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का होगा आगमन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल  में श्रीमद् जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा । आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में आज एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया यहां कार्यक्रम के संयोजक सह आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा तथा महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को पंचगछिया के आनंदम रेजीडेंसी में श्रीमद् जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा

उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को शंकराचार्य आसनसोल में पधारेंगे 10 अप्रैल को पंचगछिया के आनंदम रेजीडेंसी में उनका कार्यक्रम है 10 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे वहां पर कलश यात्रा निकलेगी उसी दिन यानी 10 अप्रैल को ही सुबह 11:30 बजे से एक संगोष्ठी और दीक्षा का आयोजन किया जाएगा जहां पर शंकराचार्य जी श्रद्धालुओं के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे वहीं शाम 5:00 बजे से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा अरुण शर्मा और शंभू नाथ झा ने बताया कि क्योंकि शंकराचार्य जी को जेड कैटिगरी के सिक्योरिटी मिलती है इसलिए सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पंचगछिया के आनंदम रेजीडेंसी में उनका आगमन निर्धारित किया गया है दोनों ने ही शिल्पांचाल के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वह इस स्वर्णिम अवसर को ना गवाएं और शंकराचार्य जी के दुर्लभ दर्शन की प्राप्ति करें

Leave a Reply