DURGAPUR

Durgapur : चाय पर चर्चा के दौरान हंगामा, तनाव


बंगाल मिरर, दुर्गापुर : (Durgapur News In Hindi ) पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में फुलझड़ मोड़ पर सोमवार सुबह सात बजे भाजपा के चाय पर चर्चा कार्यक्रम के  दौरान हंगामे से तनाव फैल गया। इस दिन बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष  वहां “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ पार्टी विधायक लक्ष्मण घोरुई भी थे. तभी अचानक कई महिलाएं आ गईं, दिलीप घोष  “गो बैक, जय बांग्ला” के नारे लगाने लगे। देखते ही देखते बीजेपी के इस कार्यक्रम को लेकर पूरे इलाके में तनाव फैल गया. दिलीप घोष और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने “बुआ – भतीजा चोर, तृणमूल चोर” के नारे लगाए। दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. सूचना पाकर दुर्गापुर और न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस मौके पर आयी. पुलिस के आसपास विरोध प्रदर्शन जारी रहा. कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाया और स्थिति को संभाला.

महिलाओं ने ने कहा कि वह लोग केंद्र सरकार द्वारा बंगाल को वंचित करने के खिलाफ  दिलीप घोष को बोलने आये थे। लेकिन दिलीप घोष ने ये सब नहीं सुना. उन्होंने कथित तौर पर महिलाओं का अपमान किया।वहीं दिलीप घोष का जवाबी दावा है कि तृणमूल कांग्रेस की दुकान बंद हो रही है. तो तृणमूल कांग्रेस की कुछ महिलाएं  यहां झमेला करने आई थी. हमने उनको उत्तर दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *