Asansol Fake Call Center में 8 गिरफ्तार, 4 युवतियां
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Asansol Fake Call Center में 8 गिरफ्तार, 4 युवतियां। विवेल आईटी पार्क से कॉल सेंटर की आड़ में साइबर अपराध का गिरोह चलाने के मामले में अब तक आठ लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं गिरफ्तार में चार युवतियां भी शामिल है। कॉल सेंटर से 6 लोगों को दबोचने के बाद राधा नगर इलाके से पुलिस ने दो और को दबोचा आज सभी आरोपियों को पुलिस ने आसनसोल कोर्ट में पेश किया है इनमें से 4 के लिए रिमांड का आवेदन किया है
गौरतलब है किआसनसोल उत्तर थानान्तर्गत कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप स्थित वेबेल आईटी पार्क से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। जहां से देशभर के लोगों सेठगी की जाती थी। हीरापुर थाना और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से यहां कल छापेमारी की। यहां 6 को दबोचा गया था।
साइबर सेल के अधिकारीयों की अगर माने तो इस कॉल सेंटर का रेसीडेंसियल एड्रेस बर्णपुर के हीरापुर थाना अंतर्गत एचबी -4 नियर बर्णपुर अस्पताल के पास है, जहाँ सिर्फ और सिर्फ बर्णपुर इसको सेल के क्वाटर है, वहीं साइबर सेल के अधिकारी आदिराज कंपनी के डायरेक्टर रत्नेश पांडे उर्फ़ नीलेश व सुधीर पांडे के साथ -साथ अफजल नाम के मुख्य सरगना की तलाश मे जुटी है, साइबर सेल के अधिकारीयों की अगर माने तो यह तीनो अपराधी पिछले 6 साल से वेबवेल आईटी पार्क मे अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे, जिस कॉल सेंटर तीन सिप्ट मे चलती थी हर एक सिप्ट मे 20 से 25 लड़कियां काम करती थी, हर एक लड़की को 8 से 10 हजार के बिच सैलरी दी जाती थी,