शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज आनन्दम रेसिडेंसी से 14 को प्रस्थान करेंगें
बंगाल मिरर, आसनसोल : शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज के अपने जीवनकाल में अपने निश्चित कार्यक्रम से एक दिन भी ज्यादा कहीं नहीं ठहरें हैं । परन्तु आसनसोल के पंचगछिया की धरती पर आनन्दम रेसिडेंसी में बनी उनकी मनमोहक कुटिया ने उन्हें और तीन दिनों तक जाने नहीं दिया । अब शंकराचार्य जी यहां से 14 अप्रैल को प्रस्थान करेंगें । शंकराचार्य जी को यहां का आतिथ्य सत्कार एवं स्वच्छ परिवेश साथ ही साथ मनमोहक कुटिया इस कदर भा गया कि उन्होंने अपना कार्यक्रम ही बदल लिया । भक्तों के बीच ये समाचार मिलते ही उनके अनुयाई खुशी से झूम उठे हैं ।




उसी प्रांगण में कल से आचार्य विवेक मिश्र के द्वारा भागवत गीता का पाठ आरंभ हुआ । जिसका विधिवत शंकराचार्य के द्वारा उद्घाटन किया गया । 16 तारीख तक भागवत गीता का पाठ शाम 5 बजे रात्रि 8.30 बजे तक चलेगा । समाप्ति के दिन भंडारा का भी कार्यक्रम है । कल से भागवत कथा सुनने के लिए महिला एवं पुरूषों की भीड़ देखने को मिल रही है । सुबह शाम शंकराचार्य जी की सभा उसके बाद दिक्षा एवं शाम में भागवत कथा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है । प्रशासन कार्यक्रम को कराने में हर तरह की मदद कर रही है । कार्यक्रम के संयोजक शम्भू नाथ झा ने कहा इस तरह अनुशासनात्मक कार्यक्रम बहुत ही कम जगह देखने को मिलती है । सभी का सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन किया ।