चुनावी रण में भगवान श्रीराम, विवाद, थाने पर प्रदर्शन, तृणमूल ने झाड़ा पाला
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर के हीरापुर में दीवार लेखन में एक कार्टून को लेकर विवाद पैदा हो गया है इसमें दिखाया गया है कि भगवान श्री राम नरेंद्र मोदी से कह रहे हैं छोड़ । मुझे छोड़ । कम से कम एक बार तो अपने दम पर चुनाव लड़कर दिखा। इस कार्टून को भगवान राम का अपमान बताते हुए हिंदू जागरण मंच द्वारा हीरापुर थाने पर प्रदर्शन किया गया वहीं तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनुप माजी का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है उन्होंने आज तक कार्टून नहीं देखा है। वही वह लोग राम के नाम पर राजनीति नहीं करते हैं भगवान राम हमारे लिए आराध्यऔर श्रद्धा के प्रतीक हैं।
हिंदू जागरण मंच की ओर से वक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि इस तरह से धर्म को लेकर खिलवाड़ ना करें जिस किसी भी राजनीतिक दल ने ऐसा किया है वह सजग रहें पुलिस प्रशासन भी से लेकर नजर रखें इस तरह आग से खेला जा रहा है। इस तरह से चुनाव प्रचार में देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।