ASANSOL

Asansol – Mumbai Special Train चलेगी 7 ट्रिप

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol – Mumbai Special Train ) यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-आसनसोल स्पेशल और भागलपुर-उधना स्पेशल ट्रेन शुरू करके अतिरिक्त 19000 बर्थ उपलब्ध होगी।  गर्मी के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। आसनसोल से मुंबई के बीच भी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

01145 सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल सीएसएमटी ( मुंबई )  से 11:05 बजे रवाना होगी। 15.04.2024 और 27.05.2024 के बीच प्रत्येक सोमवार को (07 यात्राएँ) 02:15 बजे आसनसोल पहुँचें। तीसरे दिन 01146 आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल बुधवार को रात 9:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी। 17.04.2024 और 29.05.2024 के बीच प्रत्येक (07 यात्राएँ) शुक्रवार सुबह 08:15 बजे सीएसएमटी पहुँचेंगी।  विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कुल्टी स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन धनबाद, गोमो, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी ओन सोन और सासाराम में भी ठहरेगी।विशेष ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे।

Read Also : Asansol से Jaipur और Anand Vihar SUMMER SPECIAL TRAIN

Read Also : Breaking : चीनाकुड़ी बाजार में दिनदहाड़े शूटआउट, व्यवसायी को मारी गोली

09093 उधना-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल उधना से 23:00 बजे रवाना होगी। 14.04.2024 को 07:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। तीसरे दिन 09094 भागलपुर-उधना आरक्षित स्पेशल 12:30 बजे भागलपुर से खुलेगी. 16.04.2024 को तीसरे दिन 00:30 बजे उधना पहुंचेगी।

विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। भागलपुर-उधना आरक्षित स्पेशल (09094) में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *