Shootout पर भाजपा विधायक ने कहा कानून व्यवस्था ध्वस्त, दासू ने किया पलटवार
बंगाल मिरर, आसनसोल : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के चीनाकुड़ी में उमाशंकर चौहान की हत्या को लेकर कुल्टी के भाजपा विधायक डा. अजय पोद्दार ने आरोप लगाया था कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधी अन्य राज्यों से आ रहे हैं और अपराध करके फरार हो जा रहे हैं। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने विधायक के आरोपों पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि कुल्टी के विधायक ने जो बयान दिया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।
दासू ने कहा बाहर से चुनाव जीतने के लिए अपराधी भाजपा लेकर आ रही है। क्योंकि उनको पता है कि यहां पर लोगों के वोट से चुनाव जीतने वाले नहीं हैं। इसलिए भाजपा ही बाहरी राज्यों से अपराधियों को लेकर आ रही है । उन्होंने कहा कि वहां पर जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। वह एक आपराधिक घटना थी, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। आज नहीं तो कल अपराधी जरूर कानून के शिकंजे में होंगे । उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां पर भाजपा का शासन है। वहां पर एक अपराधी को पुलिस की निगरानी में हथकड़ी बांधकर मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, वहां पर उसको गोली से छलनी कर दिया गया। ऐसी घटना बंगाल के किसी भी जिले में नहीं होती है। भाजपा नेता यहां पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं । टीएमसी तो यह नहीं कह रही है कि भाजपा द्वारा यह हत्या करवाई गई है। ऐसे में एक आपराधिक घटना पर राजनीति करने का क्या मतलब है ?