SAIL ISP MODEL SCHOOL का उद्घाटन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: सेल आइएसपी के अंग्रेजी माध्यम स्कूल आइएसपी माडल इंग्शिल स्कूल 17 अप्रैल से आरंभ हो गया। इसी दिन से इस शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा की भी शुरूआत हो गई सेल आईएसपी के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया । निदेशक प्रभारी ने कहा कि लंबे समय से स्कूल की मांग थी जो अब जाकर पूरी हुई है स्कूल का भविष्य काफी उज्जवल है यहां विद्यार्थियों को बेहतर पठान-पाटन उपलब्ध कराने पर पूरा जोर रहेगा
सीजीएम (पर्सनल) सुस्मिता राय ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आइएसपी प्रबंधन ने इस स्कूल के भविष्य को लेकर कई योजनाएं बनाई हैं। आने वाले दिनों में स्कूल का भविष्य काफी उज्जवल है। स्कूल की शिक्षिका प्रभारी रूपाली राठौर ने अभिभावकों को स्कूल का समय, विद्यार्थियों के लिए जारी नियमों, पाठ्यक्रम सहित अन्य विषयों की जानकारी दी।
सीनियर मैनेजर ट्यूलिप लकड़ा ने बताया कि 17 अप्रैल से स्कूल में कक्षाएं शुरू हो गई। आने वाले दिनों में स्कूल के समय में परिवर्तन करने के साथ कई बदलाव किये जायेंगे। फिलहाल 103 बच्चों का दाखिला स्कूल में हुआ है