ASANSOL-BURNPUR

रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह,‌बर्नपुर : रामनवमी के उपलक्ष में आज भी विभिन्न हिस्सों में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया बर्नपुर में शाम में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न अखाड़ा कमेटी के लोग तथा समाज के विशिष्ट लोग शामिल हुए। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आसनसोल के फतेहपुर से आयोजित शोभायात्रा में पूर्व में जितेंद्र तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया रानीगंज में भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया शामिल हुए थे आसनसोल में 19 अप्रैल के शाम में शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

इसके पहले रामनवमी के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी आज बर्नपुर के शिव स्थान मंदिर परिसर में पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया आपको बता दें कि रामनवमी के जुलूस से पहले पगड़ी वितरण का यह कार्यक्रम बेहद पारंपरिक और सम्मानजनक कार्यक्रम होता है बर्नपुर शिवस्थान मंदिर में हर साल इसका आयोजन किया जाता है इस साल भी यहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ यहां मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा समाजसेवी पवन गुटगुटिया टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा  सहित तमाम विशिष्ट हस्तियां उपस्थित थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *