PANDESWAR-ANDAL

Shatrughan Sinha का अंडाल में रोड शो

बंगाल मिरर, अंडाल : पोस्टर विवाद के एक दिन बाद शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ अंडाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं समर्थकों के बीच प्रचार मैदान में दिखे.    शत्रुघ्न सिन्हा फ्लाइट से अंडालआये.   उनके  स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थक उमड़ पड़े।   राज्य के मंत्री मलय घटक,  जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, मेयर विधान उपाध्याय प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, उपमेयर वसीम उल हक, अभिजीत घटक समेत अन्य नेता शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने अंडाल में रोड शो किया

शत्रुघ्न सिन्हा ने रानीगंज विधानसभा के अंडाल गांव के विभिन्न इलाकों में समर्थकों के साथ रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक थे। उन्होंने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अबकी बार 400 पार को लेकर कटाक्ष किया कि देश की जनता का मूड बदल गया है। जनता इन्हें वोट देने वाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *