ASANSOLLoksabha Election 2024

Asansol एक ही दिन तीनों प्रत्याशी करेंगे नामांकन

बंगाल मिरर, आसनसोल : लोकसभा चुनाव के लिए आसनसोल में अब तक तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है।  वहीं तृणमूल कांग्रेस, भाजपा व वाममोर्चा के प्रत्याशी एक ही दिन 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस भीषण आग उगलने वाली गर्मी के बीच नामांकन स्थल पर पदाधिकारी व पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। इसके पहले एसयूसीआई के अमर चौधरी , और बीएमपी की दीपिका बाउरी नामांकन कर चुके हैं।

तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव एजेंट, आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमर चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि वे 23 अप्रैल की सुबह जीटी रोड पर बीएनआर से जुलूस करेंगे और 11 बजे तक आसनसोल में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय जाएंगे न. फिर वहां पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा जिला नेता प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया उसी दिन जिला शासक कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे. वह लोग जुबली मोड़ से जुलूस लेकर आयेंगे।
वहीं, वाममोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार सीपीएम की जहांआरा खान उसी दिन दोपहर 12 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगी वह लोग भी बीएनआर से जुलूस लेकर आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *