पत्रकार क्रांति सिंह की पत्नी का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के पत्रकार क्रांति सिंह की पत्नी पूजा सिंह का निधन कल रात दुर्गापुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। कुछ दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था शनिवार को सिजेरियन से उन्होंने एक प्रीमेच्योर शिशु को जन्म दिया बच्चा भी फिलहाल एनआईसीयू में है । इसके बाद से ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी रविवार की रात करीब 8:00 बजे अस्पताल में ही इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।




सूचना पाकर जेके नगर और विभिन्न इलाकों से उनके शुभचिंतक और परिजन पहुंचे थे दे रात शव को दुर्गापुर से जेके नगर लाया गया आज रानीगंज के मेजिया घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा