ईद मिलन पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
बंगाल मिरर, अंडाल : अंडाल स्थित साउथ बाजार कंमुनिटी मैरेज हाल मे ईद मिलन के अवसर पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों व शायरों ने सुंदर रचनाएं प्रस्तुत श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर अंडाल के शायर और कवि मोहम्माद एहतेसम् अहमद और मुनीर शमी ने अपनी लिखी किताब लोगों को प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर खालिद मेराज व मास्टर इंतियाज़ संचालन ने किया। आयेाजित कार्यक्रम का उद्घाटन खालिद मेराज कालो बरन मंडल ने फीता काटकर और ने शमा रोशन कर किया।




कार्यक्रम मे शायर जनाब नदीम सबानी, जनाब खालिद मेराज, मोहतरमा साबरा हीना, जनाब सैफ़ुल इस्लाम, जनाब इंतियाज़ अहमद, मोहतरमा साजिया नियाज़ और गजाला तबस्सुम मौजूद थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदाए अदब के मेंबरान् इरसाद अहमद,मास्टर मुनीर शमी, मुस्तफा खां, मास्टर फैयाज़ अहमद, अफजल रहबर,मास्टर मस्कूर आलम, मास्टर असरफ, मास्टर जावेद खां और अहतेशम अहमद आदि ने अहम भूमिका निभाई। बंगाल स्पोर्टिंग क्लब के मेंबरान् इंतियाज़, आवेश खान, हतिम्, नौसाद, अफसर, सीनियर मेंबर मे ज़ुबैर खां, सेराजुद्दीन मुस्ताक, सफीक आलम हाज़िर थे।