Asansol दक्षिण थाना के प्रयास से 35 को वापस मिले मोबाइल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना द्वारा 35 लोगों को उनके चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल वापस किए गए। दक्षिण थाना में प्रभारी कौशिक कुंडू एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मोबाइल लौटाये गए। एडीपीसी द्वारा फिरे पावा अभियान के तहत लोगों के खोए या चोरी हुए मोबाइल बरामद कर वापस किया जाता है। कौशिक कुंडू ने बताया के पीएसआई संदीप दास को इन मोबाइलों को ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके प्रयास से बरामद मोबाइल वापस किए गए। मोबाइल वापस पाकर उनके लोग बेहद खुश हुए। उन्होंने आसनसोल दक्षिण थाना तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को धन्यवाद दिया।