Mamata Banerjee के पहुंचने से पहले हंगामा
बंगाल मिरर, कुल्टी: Mamata Banerjee के पहुंचने से पहले हंगामा।आसनसोल के कुल्टी नियामतपुर में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की चुनावी जनसभा शुरू होने से पहले टीएमसी की गुटबाजी सामने आ गयी उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए एक गुट के कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया यह सुनकर तृणमूल के अन्य नेता पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया।
बोरो चेयरमैन रवि लाल टुडू ने आरोप लगाया कि मंच पर कौन कहां बैठेगा यह बाहर के लोग तय कर रहे हैं सभा क कुल्टी में हो रही है और यहां के लोगों की उपेक्षा की जा रही है। वह आदिवासी समुदाय से आते हैं उनके क्षेत्र में सभा हो रही है और उन्हें जगह नहीं दी जा रही है इसके बाद एक के कार्यकर्ता उनका का विरोध करने लगे जिससे तनाव फैल गया
आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय अड्डा वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी तुरंत आए और दोनों गुटों को समझाकर मामले को शांत किया। उन्होंने दावा किया कि कोई विवाद या हंगामा नहीं हुआ है या दीदी को देखने को लेकर उत्साह है