ASANSOL

Asansol सिख युवक से मारपीट-दुर्व्यवहार, ऑटो चालक गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से मामला शांत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के सामने लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों पर आरोप लगा। उन्होंने एक सिख युवक के साथ मारपीट की और उसकी पगड़ी खोल दी घटना के बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने बताया कि आज एक सिख टोटो चालक गर्मी से बचने के लिए आसनसोल नगर निगम के बाहर लगे ठंडे पानी की मशीन से पानी लेने गया था तब वहां पर कुछ ऑटो चालकों के साथ उसके बहस हुई अचानक 4 से 5 युवाओं ने इसके साथ मारपीट शुरू कर दी और पीछे से हाथ मार कर उसके पगड़ी खोल दी।

अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई आसनसोल साउथ थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए  आरोपी को हिरासत में ले लिया उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस तत्परता से वह खुश है हालांकि उन्होंने इस मामले को ज्यादा तुल देने से इनकार किया उन्होंने कहा कि यह एक घटना है वैसे यहां पर सब कोई मिलजुल कर रहता है और इसमें कोई खतरे की बात नहीं है उन्होंने कहा कि अच्छे बुरे लोग हर समुदाय में रहते हैं और इसे लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है पुलिस के तत्परता पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और कहां की जिस तरह से आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस ने मोहम्मद सलाउद्दीन को इस मामले में गिरफ्तार किया है और तुरंत कार्रवाई कर कानून व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की है वह काबिले तारीफ है। 

2 thoughts on “Asansol सिख युवक से मारपीट-दुर्व्यवहार, ऑटो चालक गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से मामला शांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *