आपका नेता कैसा हो : पूर्व सांसदों की बंद हो पेंशन, गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा : शंभूनाथ झा
1.भुतपूर्व लोकसभा सदस्यों का पेंशन के साथ मिलने वाली सारी सुविधाओं को बन्द करूंगा ।
2. मौजूदा लोकसभा सदस्यों को मिलने वाली भत्ताओं पर कटौती की जायेगी ।
3. कोई सदस्य दल बदलने पर अपने पद से इस्तीफा देना होगा ।
4.सरकारी स्कूलों में चलने वाली मीड़ ड़े मील अविलम्ब बन्द कर बच्चों के खाते में उपस्थिति देख कर धन दिया जाएगा ।
5. गरीबों के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य मुफ्त होगा ।
6. महिला एवं पुरूषों के बीच मुफ्त में मिलने वाले धन एवं राशन अविलम्ब बन्द कर उन पैसों से उधोग लगा कर उन्हें रोजगार दिया जायेगा ।
7. नकली दवा एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर मृत्युदंड तक का प्रावधान लाया जायेगा ।
8. न्याय प्रणाली और भी सख्त किया जायेगा ।
9. पुलिस व्यवस्था पर किसी राजनैतिक पार्टी का प्रभाव नहीं होगा ।
10. राजनैतिक हिंसा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा , चुनाव के दिन आतंक फैलाने वाले को सात साल तक की सजा का प्रावधान लाया जायेगा ।
11. बार्डर पर घुसपैठियों को नहीं रोक पाने पर BSF को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा ।
12. देश के किसी भी सम्माननीय पदों पर बैठे लोगों पर कोई भी अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकता है ।
13. कानून एक होगा एवं सभी धर्मों का सम्मान करना सभी का कर्तव्य होगा ।
14. देश विरोधी क्रियाकलापों में पकड़े गये लोगों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाएगा ।
15. योजनाओं के द्वारा लोगों को निकम्मा ना बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने पर कार्य किया जाएगा ।
शम्भू नाथ झा
सचिव
आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स