Joydev Khan पर तृणमूल आक्रमक, कृष्णेंदु का बचाव
बंगाल मिरर, आसनसोल : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आसनसोल के रानीगंज मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आसनसोल लोकसभा सीट के भाजपा उमीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया के समर्थन मे एक चुनावी रैली को सम्बोधित करने आए इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वापसी के दौरान अंडाल एयरपोर्ट पर विदाई के दौरान कथित कोयला माफिया जयदेव खां का फोटो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस आक्रमक हो गई है। हालांकि भाजपा राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने इसका बचाव किया है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/20240511_2124391777104316237213401-500x500.jpg)
प्रचार का शोर थमने के बाद राहालेन स्थित टीएमसी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि कोल माइंस मे कोयले की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ करती है, जो सीधे तौर पर केंद्र सरकार से जुड़ी होती है, ऐसे मे जब वह कोयला चोरी हो रही है, बख्तारनगर मे जयदेव खां के कई अवैध माइंस हैं, डिपो है जो खुलेआम चल रहा है और चलेगा भी क्यों नही केंद्र गृह मंत्री का हााथ जो है जयदेव खां के सर पर, नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने यह भी कहा की वह और उनकी पार्टी लगातार अवैध कोयले के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, पर भाजपा अपना मुंह कभी नही खोलती। यहां राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, प्रदेश टीएमसी सचिव वी.शिवदासन दास, ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष पार्थ देवासी, अल्पसंख्यक सेल जिलाध्यक्ष मो. मोनू, छात्र नेता अभिनव मुखर्जी भी थे।
जयदेव को बदनाम कर वोटरों को भ्रमित करने के प्रयास में टीएमसी : कृष्णेंदु
वहीं इस वायरल फोटो को लेकर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदुमुख़र्जी ने कहा की की जयदेव खां कोई कोयला माफिया नही है, 2019 मेउन्होने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के हाथो पार्टी की सदस्यता ली थी, वह पश्चिम बर्धमान जिला के भाजपा के एक सक्रिय कर्मी हैं, 2019 के पहले उन्होने क्या किया क्या नही यह वह नही जानते और ना ही उनको जानना है, पार्टी के वरिष्ठ और राज्य नेताओं ने उनको पार्टी मे शामिल किया है, बस वह यही जानते हैं, उन्होने कहा जबसे वह पार्टी मे शामिल हुए हैं, तबसे वह पार्टी के विस्तार के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं यही कारण है की तृणमूल से उनकी पार्टी के प्रति मेहनत और सक्रियता बर्दाश्त नही हो रही है, इस लिए वह जयदेव खां को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और मतदाताओं को भ्रमित करने का कार्य भी कर रहे हैं।