Vaibhavi Tiny Tots द्वारा मदर्स डे पर रंगारंग कार्यक्रम
बंगाल मिरर, आसनसोल : द वैभवी फाउंडेशन के वर्ल्ड क्लास वैभवी टाइनी टाट्स प्ले स्कूल की आसनसोल, बर्नपुर एवं धादका ( केएसटीपी) शाखा द्वारा शनिवार को ऊषाग्राम स्थित गुजरात भवन में मदर्स डे पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो चरणों में आयोजित कार्यक्रम में 400 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों ने मातृ प्रेम के कुछ नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए , इसके बाद सभी बच्चों ने अपनी अपनी मां को ग्रीटिंग कार्ड प्रदान किए।




स्कूल प्रबंधन की ओर से मां और बच्चों से संबंधित कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें कई महिलाओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिया गया। इसके बाद सभी बच्चों की माताओं और शिक्षिकाओं ने मिल कर नृत्य किया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन आसनसोल एवं बर्नपुर की प्रधानाध्यापिका अंजुल बागड़ी, शिखा बागड़ी ने किया।