ASANSOL

Asansol Loksabha Seat : 17.70 लाख वोटर, 7 प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम में करेंगे कैद

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Loksabha Seat )  इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। आज मतदाताओं की बारी है। आज आपको अपनी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है। इसलिए घर से निकलिए और वोट जरूर डालिए। आज आसनसोल  के सात विधानसभा क्षेत्रों के 17.70 लाख मतदाता मतदान करेंगे। इसमें  आसनसोल लोकसभा सीट के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी,  रानीगंज, जामुडिया, पाण्डेश्वर, बाराबनी के  मतदाता आसनसोल  लोकसभा सीट के 7 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर उनका भाग्य ईवीएम में कैद करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  मतदान को 1901 बूथ बनाए गए हैं। जहां पर 17 लाख 70 हजार 281 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम छह बजे तक चलेगा। आसनसोल लोकसभा सीट से 7उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनका भाग्य आज ईवीएम में कैद हो  जाएगा।  इसमें भारतीय जनता पार्टी के एसएस अहलूवालिया, तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा, माकपा की जहांआरा खान, एसयूसीआई के अमरनाथ चौधरी, बहुजन मुक्ति पार्टी की दीपिका बाउरी,  बहुजन समाजवादी पार्टी के सन्नी साह  तथा निर्दलीय सुजीत पाल  है।

इन पहचान पत्रों से डाल सकेंगे वोट

लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए आयोग ने 11 विकल्पों में से किसी एक दस्तावेज को ले जाना अनिवार्य किया है। इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो युक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंक, डाकघरों की फोटो युक्त पासबुक, पेन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद विधायकों सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और आधार कार्ड सहित इनमें से एक पहचान पत्र मतदान करने के लिए मतदाता को साथ में अवश्य लाना होगा।

सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो

जिला निर्वाचन अधिकारी  पोन्नाबलम एस ने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे सोमवार को अपने घरों से निकलकर शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मतदान के लिए घरवालों सहित पड़ोसी, रिश्तेदारों को भी वोट डालने के लिए अपने साथ लेकर मतदान केंद्र पर जाएं और प्रत्येक दशा में मतदान करें।  सभी मतदाता निर्भीक और स्वतंत्र रूप से बिना प्रलोभन के अपने विवेक से वोट डालें। बोले- सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *