My School कोचिंग ने टॉपर्स को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के पुलिस लाइन स्थित माई स्कूल कोचिंग सेंटर में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई। यहां माई स्कूल की तरफ से मोहम्मद इश्तियाक अख्तर एवं अनिल शाह ने कहा कि माई स्कूल 2011 से आसनसोल के बच्चों पढ़ाई में और बेहतर रिजल्ट लाने के लिए बेहद उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देता रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाती है। कक्षा 10 तथा 12 के विद्यार्थियों को भी जी मेंस और जी एडवांस की कोचिंग दी जाती है। इसके लिए आईआईटी के फैकल्टी माई स्कूल कोचिंग सेंटर में आते हैं। उन्होंने बताया कि आईआईटी बीएचयू आईआईटी कानपुर आईआईटी खड़गपुर से गेस्ट फैकल्टी आकर बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं।
मोहम्मद इश्तियाक अख्तर ने बताया कि इस साल भी सीबीएसई तथा आईसीएसई परीक्षा में माई स्कूल कोचिंग सेंटर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माई स्कूल कोचिंग सेंटर के पांच मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कोचिंग के अनिल साह, मो. इश्तियाक अख्तर एवं मो. दानिश ने दसवीं में सफल केशव पात्र 98.6 प्रतिशत, बिपाशा माझी 95.8, अश्मि प्रसाद 95, अरिजीत कर्मकार 95 तथा देवांश मंडल 93.8 को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि माइ स्कूल का उद्देश्य शिल्पांचल के विद्यार्थियों को बेहतर कोचिंग देना है। यहां से शिक्षा प्राप्त कर कई विद्यार्थियों ने नीट, जेईई में सफलता पाई है। मेधावियों के लिए छात्रवृति भी है। यहां पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केमिस्ट्री के शिक्षा अनिल सर फिजिक्स के टीचर दानिश सर और मैथमेटिक्स के शिक्षक एके सर उपस्थित थे। सभी मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया