ASANSOL

अहिवरण महिला मंच द्वारा राहगीरों में शरबत वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : अहिवरण महिला मंच के द्वारा जीटी रोड महावीर स्थान के सामने दोपहर 12 बजे से इस भीषण गर्मी में आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आम पन्ना शर्बत पिलाने  कार्यक्रम किया गया, ताकि इस तपती गर्मी से राहत मिल सके कुल 1100 ठंडा और स्वादिष्ट शर्बत लोंगों में वितरित किया गया अहिबरन महिला मंच पूरे साल कुछ-न-कुछ सामाजिक कार्यक्रम करते  रहती है इसमें महिलाओं के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इसमें मुख्य रूप से अध्यक्षा- सुषमा बरुवाल, सचिव- सुनीता बरनवाल, किरण बरनवाल दीपा बरूवाल ‘सोनी बरनवाल,’ शरवी बरनवाल ममता बरनवाल नीलम बरनवाल कृति बरनवाल, स्वाति बरनवाल ‘आदि महिलाओं ने मुख्य रूप से अपनी सेवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *