ASANSOLKULTI-BARAKAR

ट्यूशन को निकला छात्र 5 दिनों से लापता, परिजन परेशान

बंगाल मिरर, सीतारामपुर : कुल्टी थानान्तर्गतसीतारामपुर इलाके से छात्र लापता हो गया है। कई दिन बीतने के बाद भी छात्र का सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों के साथ ही वार्ड 18 के पार्षद अमित तुलस्यान भी लापता छात्र को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। सीतारामपुर निवासी शिव प्रसाद रजक ने अपने पुत्र विवेक कुमार रजक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है

सीतारामपुर ऊपर बाजार निवासी शिवप्रसाद रजक ने बताया कि उनका लगभग 16 वर्षीय पुत्र ट्यूशन के लिए कह कर घर से निकला लेकिन वह घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया और अपने सगे संबंधियों तथा उसके मित्रों के पास भी जानकारी ली लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। अंततः वह पुलिस प्रशासन के पास आकर अपने पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया किउनका पुत्र सफेद फूल शर्ट ब्लू जींस फुल पैंट पहन रखा है। उन्होंने पहचान के लिए बताया कि उनके पुत्र की छाती पर एक काला तिल है ।

Leave a Reply