Bardhaman स्टेशन पर किन्नरों ने काटा बवाल, RPF को पीटा
ट्रेनों मे किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई से नाराज थे किन्नर
बंगाल मिरर, बर्दवान : हावड़ा रेल मंडल के के बर्दवान स्टेशन पर 50 से 75 की संख्या मे किन्नरों के एक दल ने ट्रेनों में कार्रवाई से नाराज होकर जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने अचानक से स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के ऊपर हमला कर दिया, हमले मे आरपीएफ की कुल पाँच महिला जवानों समेत कई पुरुष जवान घायल हो गए , जिनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है की हावड़ा, सियालदह और कोलकाता से खुलने वाली तमाम लंबी दुरी के ट्रेनों मे अलग -अलग दल बनाकर किन्नरों का समूह सवार होता है और ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रियों से जोर जबरदस्ती पैसे वसूलते है, कुछ तो यात्री किन्नरों द्वारा पैसों के लिए किए जा रहे जोर जबरदस्ती को नजर अंदाज कर देते हैं तो कुछ यात्री किन्नरों से परेशान होकर ना चाहकर भी आरपीएफ को किन्नरों के खिलाफ शिकायत करते हैं, ट्रेनों मे सफर कर रहे यात्रियों की तेजी से बढ़ती शिकायत के आधार पर जब आरपीएफ ने ट्रेनों मे किन्नरों द्वारा किए जा रहे गुंडागर्दी के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की तब किन्नरों के दल ने खुदको सुधारने के वजाए आरपीएफ को ही सबक सिखाने का फैसला कर कर लिया।
, इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जो जवान उनको दिखे किन्नरों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दि और एक के बाद एक बर्दवान रेलवे स्टेशन पर तैनात पाँच महिला जवानो के साथ -साथ कई अन्य पुरुष जवानो को बेरहमी से पिटाई कर फरार हो गए, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर हावड़ा डिवीजन के सीनियर डीएससी सहित चोक्का रघुवीर सहित कई अन्य अधिकारी पहुँच गए और घायल आरपीएफ जवानो को संतावना देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और हमलावर किन्नरों के दल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए जीआरपी से मामले की शिकायत की है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की हमलावर किन्नरों के को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जायेगा। वहीं किन्नरों का आरोप है कि उन पर जांच के नाम पर अत्याचार किया जाता है रुपए देने के लिए दबाव दिया जाता है