महिला का सड़ा – गला शव मिलने से सनसनी, 28 से थी लापता
बंगाल मिरर, कुल्टी: आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के राधानगर गांव से थोड़ी दूर एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से हड़कंप मच गया.
घटना का पता रविवार सुबह चला। बताया जा रहा है कि महिला (सुमन कुमारी 37) पिछले 28 तारीख से लापता थी. कुल्टी थाने के नियामतपुर चौकी में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी.
रविवार की सुबह इलाके के कई आम लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. नियामतपुर फाड़ी की पुलिस ने घटनास्थल पर शव को बरामद कर आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि परिवार को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासी प्रदीप बसाक ने बताया कि चीना कुड़ी तीन नंबर नोनिया पाड़ा की रहने वाली 37 वर्षीय सुमन कुमारी 28 तारीख के सुबह से लापता थी उनके भाई चंदन शर्मा ने इस बात की जानकारी उन्हें दी वह लोग नियामतपुर चौकी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी बाद में एक जनरल डायरी भी की गई आज सुबह पता चला कि रास्ते के किनारे एक अज्ञात परिचय महिला की लाश मिली है जब वह लोग वहां पहुंचे तो तो थोड़ी खोजबीन के बाद पता चला कि लाश चंदन शर्मा की बहन सुमन कुमारी की ही है।
हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि किन परिस्थितियों में सुमन कुमारी की मौत हुई है उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है वही सुमन कुमारी के भाई चंदन शर्मा ने बताया कि उनकी बहन हर सुबह सुबह की सैर पर निकलती थी 28 तारीख की सुबह भी वह निकली थी काफी देर होने के बाद भी जब वह वापस नहीं आई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की और आखिर में पुलिस को जानकारी दी गई आज यहां पर एक महिला की लाश मिलने की खबर मिलने के बाद बोलोगे यहां पर आए तो देखा की लाश उनकी बहन की ही है।
उन्होंने कहा कि उनकी बहन काफी घरेलू किस्म की महिला थी और उनकी मां के देहांत के बाद उन्होंने ही उनका ध्यान रखा चंदन शर्मा ने कहा कि नजदीक में ही एजी चर्च स्कूल है जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर यह पता लगाने की मांग की की आखिर किन हालातो में उनकी बहन की मौत हुई है
- বেতন বৃদ্ধির দাবিতে আবারও আসানসোল পুরনিগমে বিক্ষোভ সাফাই কর্মীদের, আশ্বাস মেয়রের
- Mamata Banerjee : अवैध कोयला – बालू पर करें कार्रवाई, जो पैसा ले रहा वह समझे, किसी को ना छोड़े
- पार्वती टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आर्ट आफ लिविंग का चार दिवसीय शिविर
- দামোদরে ডুবে মৃত্যু ধানবাদের তিন স্কুল পড়ুয়ার
- Asansol : श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की रजत जयंती समारोह 10 से 22 तक